उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, शनिवार को तीनों दल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
*कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक खत्म
नई दिल्ली, 22 नवंबर -कांग्रेस-एनसीपी- शिवसेना की बैठक खत्म हो गई है। बैठक से बाहर निकले शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने पर चर्चा हुई। कल भी बैठक जारी रहेगी। तीनों दल कल एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बातचीत अभी जारी है। उन्होंने कहा कि कल ये फैसला लिया जाएगा कि राज्यपाल से कब मिलने जाना है।
#उद्धव ठाकरे