चुनाव को चुनौती देती याचिका पर सुखबीर को सार्वजनिक नोटिस देने की तैयारी

चंडीगढ़, 22 नवम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर जारी नोटिस तामील नहीं हो सका है। अब यह नोटिस सार्वजनिक नोटिस के जरिए जारी किए जाने की तैयारी हो गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस हरीपाल वर्मा की बैंच ने याचिकाकर्ता  को इस मामले के सार्वजनिक नोटिस के लिए आवेदन देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अब सुनवाई 3 दिसम्बर को होगी। इससे पहले याचिकाकर्ता कश्मीर सिंह के वकील विरेन जैन ने हाईकोर्ट को ध्यान दिलाया  कि याचिका पर जारी नोटिस गांव बादल में पहुंचा परंतु सुखबीर बादल दिल्ली होने के कारण नहीं मिले और इस उपरांत पुन: कोशिश के समय उनके पी.ए. मिले और इस लिहाज़ से हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी होने की बात सुखबीर बादल के ध्यान में आ गई है, लिहाज़ा अब सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना चाहिए।  हाईकोर्ट ने इसलिए आवेदन दाखिल करने के लिए कहा है। चुनाव याचिका पर दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। वर्णनीय है कि घुबाया के रहने वाले और लोकसभा हलके फिरोज़पुर से आजाद उम्मीदवार कश्मीर सिंह द्वारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सुखबीर बादल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था परंतु अभी तक उनके द्वारा कोई जवाब नहीं आया। याचिका में मुख्य तौर पर आरोप लगाया गया है कि सातवें फेज़ दौरान फिरोज़पुर लोकसभा हलके में 19 मई को हुई वोटिंग के दौरान कुल 11, 57,143 वोटें डाली गई थी। जबकि गिनती 11, 66, 717 वोटों की हुई।