पंजाब सरकार ने 46 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का दिया लाभ - सिद्धू

माछीवाड़ा साहिब, 23 नवंबर - (सुखवंत सिंह गिल) - पंजाब के कैबनिट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब ने 46 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किये गए 611 अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाने का लाभ दिया है। सिद्धू ने यह शब्द आज माछीवाड़ा में आनंद मेडिसिटी के अस्पताल के उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे। इस दौरान उनके साथ समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, कौंसिल प्रधान सुरिन्दर कुंद्रा, प्रदेश सचिव शक्ति आनंद मौजूद थे। सिद्धू ने कहा कि सरकार की आयुष्मान योजना का पंजाब के 50 हजार व्यक्ति अबतक लाभ ले चुके हैं और बीमा कंपनियों द्वारा अस्पतालों को 67 करोड़ रुपए के इलाज की अदायगी भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छोटे कस्बों में खुले अच्छे अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़कर लोगों को समीप ही स्वस्थ्य सुविधाएं दीं जाएंगी।