किसानों पर दर्ज मामले रद्द करने की मांग को लेकर किसान जत्थेबंदियों का डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना

तपा मंडी, 25 नवंबर - (प्रवीण गर्ग) - किसान जत्थेबंदियों भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और डकौंदा द्वारा आज पराली जलाने के मुद्दे पर किसानों के विरुद्ध केस दर्ज करके जुर्माने लगाना, माल रिकार्ड पर लाल लकीर मारने आदि को रद्द करवाने के लिए डीएसपी कार्यालय तपा के समक्ष धरना लगाकर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की गई। धरने को संबोधन करते हुए बूटा सिंह राज्य प्रधान डकौंदा, रूप सिंह छन्ना उपाध्यक्ष उगराहां और दर्शन सिंह उगोके जिला प्रधान डकौंदा ने कहा कि पंजाब का किसान पहले ही कर्ज के नीचे दबा हुआ है परन्तु उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं, जोकि वह कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक शैहणा में जिन किसानों पर झूठे मामले दर्ज किये गए हैं, वह तुरंत रद्द किये जाये। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि किसानों और नेताओं पर हुए मामले रद्द न किये गए तो वह आने वाले समय के दौरान तेज संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी।