झारखंड की 13 सीटों पर 62 फीसदी से ज्यादा मतदान

रांची, 30 नवम्बर (वार्ता) : झारखंड में प्रथम चरण में आज  13 विधानसभा सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 64.72 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुखदेव भगत समेत 189 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के तेरह विधानसभा  क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 64.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने गुमला और लातेहार ज़िले के सीमावर्ती बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में घघरा-कठठोकवा सड़क पर बम विस्फोट एक पुलिया को उड़ा दिया।