अमृतसर से कोलकाता के लिए हवाई उड़ान शुरू

राजासांसी, 1 दिसम्बर (अ.स.): श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी (अमृतसर) से आज कोलकाता हेतु इंडिगो हवाई कंपनी की सीधी हवाई उड़ान शुरू करने के साथ ही दिल्ली-अमृतसर मध्य भी एक उड़ान शुरू की गई है। आज सुबह हवाई अड्डा में आयोजित उद्घाटनी समारोह दौरान मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे हवाई अड्डे के डायरैक्टर मनोज चंन सौर्य द्वारा रीबन काट कर कोलकाता हेतु हवाई उड़ान की शुरूआत की गई और केक भी काटा गया। आज पहले दिन इंडिगो एयरलाईन की हवाई उड़ान नंबर 6 ई-5926 सुबह 10.45 बजे 162 यात्रियों को लेकर कोलकाता हेतु रवाना हुई। बातचीत करते हुए यात्रियों ने बताया कि कोलकाता जाने हेतु पहले वाया दिल्ली जाना पड़ता था और अब श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी से कोलकाता जाने हेतु समय की काफी बचत होगी। उधर कोलकाता से श्री हरिमंदिर साहिब सहित अन्य गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन दीदार करने आने वाली संगतें भी इस हवाई उड़ान द्वारा महज 2 घंटे 40 मिनट में यहां आ सकेंगी। मिली जानकारी के अनुसार इंडीगो कंपनी की यह उड़ान प्रतिदिन सुबह 10.45 बजे यहां से जायेगी और दोपहर 1.25 बजे कोलकाता पहुंचगी और अगले दिन सुबह कोलकाता से 4.30 बजे चल कर 7.10 बजे यहां पहुंचेगी।