हैदराबाद दुष्कर्म के दोषियों को जनता के बीच मिले सजा - जया बच्चन

नई दिल्ली, 02 दिसंबर - हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने और जलाकर मारने का मामला आज संसद के शीतकालीन सत्र में भी गूंजा। वहीं राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक सजा देने की बात कही। समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोगों (दुष्कर्म के दोषियों) को सार्वजनिक तौर पर सजा देने की जरूरत है।

#हैदराबाद
# दुष्कर्म
# दोषियों
#जनता
#मिले
# सजा
# जया बच्चन