जेठ-देवर ने पहले अपनी भाभी को लगाया करंट फिर की हत्या
बठिंडा, 3 दिसंबर - बठिंडा की छावनी में जेठ और देवर द्वारा भाभी को पहले करंट लगाने और फिर गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के समय मृतक का सैनिक पति अपनी ड्यूटी पर था। फिलहाल आर्मी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#जेठ-देवर
# भाभी
#करंट
#हत्या