" पाकिस्तान को आर्थिक मंदी से बाहर लाने के लिए " अब इमरान खान बेचेंगे सरकारी जमीनें

अमृतसर, 5 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान सरकार ने देश को वित्तीय संकट से बचाने के लिए काम में न आने वाली सरकारी जायदादों को बेचने का फैसला किया है। पिछले साल सत्ता में आने के बाद इमरान ने प्रधान मंत्री के निवास के कई वाहन, हैलीकाप्टर व भैंसे बेच दी थी, पर इस से उनको उम्मीद से कम कमाई हुई थी। वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद में इमरान खान चीन व सऊदी अरब सहित कई देशें का दौरा भी कर चुके है। इमरान खान की सरकार ने उम्मीद जताई है कि कीमती सरकारी जायदादों  की बिक्री से विदेशी व पाकिस्तानी निवेशक आकर्षित होंगे व देश की वित्तीय स्थिति मज़बूत होगी। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कहा कि काम न आने वाली जायदादों की बिक्री से होने वाली आमदन लोक भलाई प्रोजैक्टों में लगाई जाएगी। सरकारी प्रॉपर्टी की बिक्री दुबई एक्सपो में होगी।