चाली मुक्तों का जीवन आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत : बाजवा

 

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी : श्री मुक्तसर साहिब में माघी जोड़ मेले पर आज पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तृप्त रजेन्द्र सिंह बाजवा ने गुरुद्वारा टूटी गंढी साहिब (श्री दरबार साहिब) श्री मुक्तसर साहिब में माथा टेका और 40 मुक्तों की शहादत को नमन किया। इस समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के राजनीतिक सचिव व क्षेत्र गिद्दड़बाहा के विधायक अमरेन्द्र सिंह राजा वडिंग, पूर्व विधायक बीबी करण कौर बराड़, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरचरण सिंह बराड़ सोथा भी उपस्थित थे। इस समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए स. तृप्त रजेन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि उनको आज इस पवित्र दिहाड़े पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भेजा और वह एक सिक्ख के तौर पर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होकर खुद को भागों वाला समझते है। उन्होने कहा कि 40 मुक्तों का जीवन आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस दौरान स. बाजवा ने कहा कि शहीदी कार्यक्रमों पर राजनीतिक कांफ्रैंसें कर शिअद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है और धार्मिक माहौल को गंधला कर संगतों की श्रद्धा को ठेस पहुंचा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए पिछली सरकार द्वारा किए गलत समझौते असली कारण है। 
उन्होंने अकाल अकैडमी श्री मुक्तसर साहिब में अयोजित कार्यक्रम दौरान सीवरेज के मेनहेलों के लिए उपयोग की जाने वाली रोबोटिक मशीनों के प्रोजैक्ट की शुरुआत की। जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग ने 90 लाख रुपए की लागत के साथ फिलहाल दो मशीनों की खरीद की है और इसमें इनकी 5 वर्ष की संभाल भी शामिल है। इससे पहले श्री दरबार साहिब में कैबनिट मंत्री तृप्त रजेन्द्र सिंह बाजवा को सिरोपो भेंट किया गया, जबकि अकाल अकैडमी में जिला प्रशसन द्वारा उनको विशेष सम्मान चिंन्ह् भेंट किया गया। इस समय कैबनिट मंत्री द्वारा अजीत पेपर का माघी अंक जारी किया और अजीत प्रकाशण समूह द्वारा पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत के लिए डाले जा रहे योगदान की प्रशंसा की। इस समय जिला उपायुक्त एम.के. अराविंद कुमार व जिला पुलिस प्रमुख्य राजबचन सिंह संधू ने जिला श्री मुक्तसर साहिब में पहुंचने पर कैबनिट मंत्री तृप्त रजेन्द्र सिंह बाजवा का स्वागत किया।