बाबा गुरदीप सिंह उमरपुरा कत्ल मामला- पवित्र गैंग के सदस्य हथियार सहित काबू

मजीठा, 14 जनवरी (अ.स.) : सीनियर अकाली नेता व पूर्व सरपंच बाबा गुरदीप सिंह उमरपुरा के कत्ल मामले से संबंधित पवित्र गैंग के साथ संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ अमृतसर के इंस्पैक्टर विक्रांत शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस पार्टी आज प्रात: ही तलाश में गश्त करते हुए मजीठा से गांव शाम नगर की तरफ जा रहे थे कि गांव शाम नगर के पैट्रोल पम्प से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुखबिर खास ने पुलिस पार्टी की गाड़ी रोककर सूचना दी कि पवित्र गैंग के साथ संबंधित दो व्यक्ति जिन्होंने पूर्व सरपंच बाबा गुरदीप सिंह का कथित तौर पर कत्ल किया है, वह आज भी किसी को मारने की तैयारी में हैं। उनके पास नाजायज़ हथियार हैं, नाकाबंदी की जाए ताकि उनको काबू किया जा सके। जिस पर इंस्पैक्टर विक्रांत शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके के साथ नाकाबंदी की ताकि कुछ समय बाद गांव शाम नगर से एक क्लीनशेव व्यक्ति आता दिखाई दिया, जोकि पुलिस पार्टी का नाका देखकर पीछे की तरफ भागने लगे, जिसको इंस्पैक्टर ने कर्मचारियों की मदद के साथ काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ लवली निवासी गांव देहर गवार कोटली सूरत मल्लियां ज़िला गुरदासपुर बताया। उसकी तलाशी लेने से उसके पास से एक पिस्तौल देसी 32 बोर, जिसकी बैरल पर यू.एस.ए. लिखा हुआ था, जिसको अनलोड करके इसमें चार रोंद ज़िला 32 बोर सहित मैगज़ीन बरामद हुए। लवप्रीत सिंह की अन्य तलाशी लेने पर उसके पास एक मोबाइल फोन बाई-फाई डोंगल बरामद हुआ। इस तरह लवप्रीत सिंह उर्फ लवली को सहित पिस्तौल देसी 32 बोर, ज़िंदा कारतूस, मोबाइल फोन और पुलिस को नामवर गैंगस्टरों को पनाह देने पर गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।