भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 274 रन का लक्ष्य

ऑकलैंड, 08 फरवरी - ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत  के सामने जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में रॉस टेलर 74 और मार्क चेपमैन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्टिन गप्टिल इंटरनेशनल वनडे में अपने देश में 4000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। रॉल टेलर ने भी इस उपलब्धि को हासिल किया।