कैप्टन ने 34 शहीदों के पारिवारिक सदस्यों को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 14 फरवरी (अ.स.): देश की एकता व अखंडता की रक्षा करते हुए अपनी जानें न्यौछावर करने वाले पंजाब के बहादुर शहीद सैनिकों को सजदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को 34 शहीदों के परिवारों का सम्मान किया। पुलवामा हमले की पहली बरसी मौके रखे इस समागम में शहीद सैनिक पारिवारिक सदस्यों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को मान पत्र देकर सम्मानित किया जिन्हें वर्ष 2017, 2018 व 2019 दौरान प्रदेश सरकार ने मान व सम्मान नीति के तहत शहीद सैनिकों के वारिसों को नौकरी दी थी। शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ बातचीत करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रदेश सरकार के शहीद परिवारों की भलाई को सबसे अधिक पहल देने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि इन बहादुर सूरमों पर समूचे देश को गर्व है जिन्होंने भारत की सीमाओं की रक्षा व देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद के खिलाफ  अपनी ड्यूटी निभाते हुए बड़ी कुर्बानी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सलाहकार निवेश पंजाब मेजर बी.एस. कोहली (सेवानिवृत), मुख्यमंत्री के सचिव (राजनीतिक) मेजर अमनदीप सिंह व रक्षा सेवाएं भलाई के डिप्टी डायरैक्टर कर्नल जरनैल सिंह (सेवानिवृत्त) व लैफ्टीनैंट कर्नल जे.एस. बोपाराय (सेवानिवृत्त) मौजूद थे। सम्मानित शहीद परिवारों के सदस्यों की सूची : रणजीत कौर पत्नी गनर मनप्रीत सिंह, मधु राधा पुत्री सूबेदार फतेह सिंह, हरमीत कौर पत्नी हवलदार सुखराज सिंह, रछपाल कौर पत्नी इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह पुत्र मेजर हरपाल सिंह, पलविंदर कौर पुत्री हवलदार पलविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर पत्नी लांस नायक संदीप सिंह, रणजीत कौर पत्नी नायक राजिंदर सिंह, राजविंदर कौर पत्नी सिपाही मनदीप सिंह, बलजीत कौर पत्नी हवलदार सतनाम सिंह,  भावना देवी पत्नी हवलदार मदन लाल, पलवी सैनी पत्नी गनर सुखदयाल सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी लांस नायक कुलदीप सिंह, दविंदर सिंह भाई सिपाही सुखविंदर सिंह, सतपिंदर सिंह पुत्र नायक गुरपिंदर सिंह, अमनदीप पत्नी कांस्टेबल अजय कुमार, हरमनदीप सिंह पुत्र सूबेदार परमजीत सिंह, सिमरनजीत कौर पत्नी लांस नायक रछपाल सिंह, जोबनजीत सिंह पुत्र हवलदार अवतार सिंह, गुरप्रीत कौर पत्नी सिपाही गुरसाहिब सिंह, भूपिंदर कौर पत्नी गनर सतनाम सिंह, सुखबीर कौर पत्नी लांस नायक धर्मिन्दर सिंह, किंदरजीत कौर पत्नी सिपाही हरप्रीत सिंह, राकेश कुमार भाई पैरा टरूपर रवि कुमार, दलजीत सिंह पुत्र नायब सूबेदार अवतार सिंह, जसवीर कौर पत्नी नायक बख्तावर सिंह, अलका रानी पत्नी नायक बलकार सिंह, कर्मजीत कौर पत्नी हवलदार सुखविंदर सिंह, प्रभप्रीत कौर पत्नी विंग कमांडर मनदीप सिंह ढिल्लों, अमनदीप दास पुत्र नायब सूबेदार कुलदीप दास, महिन्द्रपाल कौर पत्नी सिपाही जगसीर सिंह, मनदीप सिंह पुत्र कांस्टेबल जगतार सिंह, बलविंदर कौर बहन सिपाही सर्बजीत सिंह व गुरप्रीत कौर पत्नी सिपाही रछपाल सिंह शामिल थे।