दुबई में फंसे 8 नौजवानों को लेकर मोहाली हवाई अड्डे पर पहुंचे डॉ. ओबराए

एस. ए. एस. नगर, 15 फरवरी (के. एस. राणा) : धोखेबाज़ एजेंटों द्वारा अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए दुबई में नौकरी करने गए 29 नौजवानों के साथ संबंधित कम्पनी के पाकिस्तानी मूल के मालिक द्वारा नौजवानों से 3-4 माह बिना वेतन दिए कार्य करवा कर फरार हो जाने पश्चात बिना पैसे के दो समय की रोटी को तरस रहे इन नौजवानों के लिए सरबत का भला ट्रस्ट के चेयरमैन एसपी सिंह ओबराय मसीहा साबित हुए हैं, जिनकी सहायता के साथ इन नौजवानों में से 8 नौजवान, जिनमें 3 पंजाब, 4 हरियाणा और 1 नौजवान दिल्ली के  सबंधित हैं, वापिस सुरक्षित भारत लौटने में सफल हुए हैं। इन नौजवानों को सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा अपने खर्चे पर आज दुबई से चण्डीगढ़ हवाई अड्डे में पहुंचाया गया, जबकि दुबई में शेष रहते 21 नौजवानों को भी ट्रस्ट द्वारा आगामीं 2-3 दिनों में भारत लेकर आने का प्रबंध किया जा रहा है। चण्डीगढ़ हवाई अड्डे पर नौजवानों को लेकर पहुंचे एसपी सिंह ओबराय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जो नौजवान दुबई में रह गए हैं, उन संबंधी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर उनको भी वापिस भारत लाया जाएगा तथा इनको दुबई में भेजने वाले धोखेबाज़ एजेंटों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए केन्द्र सरकार एवं पंजाब सरकार सहित संबंधित प्रदेशों की सरकारों के साथ सम्पर्क कायम किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकारों द्वारा मस्कट में फंसी लड़कियों को वापस भारत लेकर आने सबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में एसपी सिंह ओबराय ने कहा कि वह इन लड़कियों के लिए अपेक्षित प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मस्कट में फंसी लड़कियों में से 13-14 लड़कियां पंजाब के साथ सबंधित हैं, जबकि 60 के करीब लड़कियां हैदराबाद व अन्य प्रदशों के साथ सबंधित हैं, जोकि आज-कल मस्कट स्थित भारती दूतावास द्वारा रखी गई हैं, जबकि कई अन्य अभी भी अपने खरीददारों के चंगुल में फंसी हुई हैं। सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा इन लड़कियों के बदले 2.50 करोड़ अदा किए जा रहे हैं। इस मौके दुबई से वापस लौटे होशियारपुर के नौजवान ज़ोरावर सिंह ने बताया कि वह अमृतसर साहिब हवाई अड्डे से 6 दिसम्बर 2019 को दुबई स्थित मजल फद सिक्योरिटी सर्विसिज़ कम्पनी में रोज़ी-रोटी कमाने के लिए गया था। उसने बताया कि जब 2 माह कार्य करने पश्चात भी उनको वेतन नहीं मिला तो वे कम्पनी मालिक के साथ बात करने के लिए गए, जहां उनको पता चला कि कम्पनी मालिक पहले ही फरार हो चुका है। इस दौरान उनके पास कोई पैसा न होने कारण जिस कमरे में वे रह रहे थे, उसके मालिक ने भी उनको कमरे से बाहर निकाल दिया और फिर वे दुबई स्थित गुरूद्वारा साहिब में पहुंच गए, जहां उनको सिर्फ एक दिन के लिए रखा गया। इस पश्चात कोई हल न होता देख उनके द्वारा एसपी सिंह ओबराय के साथ फोन पर सम्पर्क किया गया, जिनकी बदौलत आज वे सुरक्षित वतन लौटे हैं।  
दुबई से लौटने वाले नौजवान
दुबई से वापस लौटने वाले नौजवानों में जोबनजीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी खडूर साहिब (तरनतारन), मिन्टू सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी गांव खेड़ी ज़िला रोपड़, ज़ोरावर सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी मुकेरियां ज़िला होशियारपुर, पुनीत कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी द्वारका दिल्ली, पवन शर्मा व शुभम शर्मा (दोनों भाई) पुत्र राज शर्मा निवासी कुरूक्षेत्र हरियाणा, इंद्रजीत पुत्र राम दया निवासी करनाल हरियाणा, रिंकू पुत्र राज कुमार निवासी शाहबाद मारकंडा हरियाणा शामिल थे, जबकि दुबई में शेष बचे नौजवानों में मनदीप सिंह, रजत, अमित ढल्ल, गुरजीत सिंह, दर्शनप्रीत सिंह, ओमेश कुमार, भवनप्रीत सिंह, दिलशाद, विशाल शर्मा, विक्रम जोशी, प्रवीन, नितेष चांदला, मनप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, अजय कुमार, अमनदीप सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, गोपाल, वरुण, दीपक कुमार आदि शामिल हैं, जिनको फिलहाल एसपी सिंह ओबराय द्वारा अपने खर्चे पर दुबई में रखा गया है।