केजरीवाल को गलत बोलने वाले खैहरा किस मुंह से आयेंगे 'आप' में - भगवंत मान

चंडीगढ़,19 फरवरी - (सुरिन्दरपाल सिंह) - आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान भगवंत मान, पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल सिंह चीमा,'आप' कोर कमेटी के चेयरमैन विधायक बुध राम और विधायक बलजिन्दर कौर द्वारा आज चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की गई। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि जैसे 'आप' ने दिल्ली में जीत दर्ज की है, उसके साथ देश में खुशी का माहौल है, क्योंकि विकास की राजनीति जीती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी की सरकार ने जनता के लिए काम किया है। मान ने कहा कि पार्टी इस संदेश को देश के दूसरे हिस्सों में लेकर जायेगी और घर-घर पहुंचाएगी। इस उद्देश्य के लिए 'आप' द्वारा एक मिस कॉल नंबर रिलीज किया जा रहा है, जिसके द्वारा लोग पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह नंबर पंजाब में जारी किया है, जिस पर 24 घंटों में 11 लाख मिस काल आईं हैं। इससे पता लगता है कि जनता नफरत की राजनीति से परेशान है और विकास की राजनीति के लिए 'आप' के साथ जुड़ रहे है। वहीं पंजाब के मौजूदा हालात बारे बात करते भगवंत मान ने कहा कि सूबे के हालात बेहद खराब हो चुके हैं, क्योंकि पंजाब में रेत, केबल, ट्रांसपोर्ट आदि माफिया चल रहा। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बातचीत चलने की बात पर मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ईमानदार नेता हैं और मैं क्रिकेट के समय से ही उनका प्रशंसक हूँ परन्तु अधिकारिक तौर पर उनके साथ बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि सिद्धू पार्टी के साथ जुड़ें, क्योंकि जो भी पंजाब को प्यार करता है, वह 'आप' पार्टी में आए। उन्होंने कहा कि सिद्धू ही नहीं, परगट सिंह अच्छे इंसान हैं और वह भी पार्टी में आ सकते हैं। सुखपाल खैहरा के बारे बात करते भगवंत मान ने कहा कि खैहरा तो अरविंद केजरीवाल को गलत बोलते रहे हैं और अब किस मुंह के साथ 'आप' में आयेंगे। पंजाब में 'आप' के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमने जो कोई भी पुरानी गलतियां की हैं, उनसे सीख लेंगे और इस संबंधी सांझा फैसला लेकर पार्टी को बतायेंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे फैसला लिया जायेगा।