भारत की मौजूदा सरकार से कोई उम्मीद नहीं : इमरान

इस्लामाबाद, 21 फरवरी (एजैंसी) : आतंकवाद पर निर्णायक कदम उठाने के भारत के स्पष्ट संदेश का सकारात्मक जवाब देने के बजाए पाकिस्तानी शासकों द्वारा लगातार मनगढ़ंत तर्कों को पेश करने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की मौजूदा सरकार पर विचारधारात्मक आक्षेप लगाते हुए कहा है कि उन्हें भारत की मौजूदा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। साक्षात्कार में इमरान ने भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देते हुए वहां की निर्वाचित सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत में इस वक्त चरमपंथियों की सरकार है। भाजपा सरकार अपनी आरएसएस विचारधारा के कारण भारतीय अल्पसंख्यकों के लिए खतरा बन गई है। मौजूदा भारतीय हुकूमत से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। (भारत के) भविष्य के मजबूत नेतृत्व के साथ कश्मीर का मसला सुलझेगा।