खुली कोर्ट में खुलेंगी ड्रग्ज़ केस की रिपोर्टें

चंडीगढ़, 28 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : पंजाब में फैले ड्रग्ज़ धंधे में कौन-कौन शामिल है, जल्दी ही सामने आने वाला है। जस्टिस राजीव शर्मा की डिवीजन बैंच ने ड्रग्ज़ केस की सुनवाई दौरान स्पष्ट कर दिया है कि हाईकोर्ट में दाखिल कि गईं ओपन कोर्ट में खोली जाएंगी न कि चैम्बर में। यह भी कहा है कि  इस मामले की 20 मार्च से रोज़ाना आधार पर सुनवाई की जाएगी। जिक्रयोग्य है कि तत्कालीन ए.डी.जी.पी. हरप्रीत सिंह सिद्धू ने ड्रग्ज़ केस की जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी। इस रिपोर्ट में पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर लगे आरोपों की जांच भी शामिल है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट एस.पी. राजजीत सिंह की भूमिका बारे डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय द्वारा दाखिल की गई थी। बैंच ने इन रिपोर्टों को ओपन कोर्ट में खोलने की बात कह दी है और साथ ही कहा है कि 20 मार्च से रोज़ाना आधार पर सुनवाई होगी और वर्ष 2013 से लेकर अब तक हाईकोर्ट द्वारा किए अलग-अलग आदेशों की पालना और कार्रवाई तलख की जाएगी। इस दौरान जांच रिपोर्टें मांगने के आदेश भी बारी आने पर रिपोर्टें खुलेंगी। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में फैले हज़ारों करोड़ रुपये के ड्रग्ज़ धंधे पर हाईकोर्ट में लोकहित याचिकाएं डाली थीं और बाद में हाईकोर्ट ने आधे नोटिस लेते ही केस चलाया था।