भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की हेरोइन समेत एक पिस्तौल, मैगज़ीन और छह रौंद बरामद
फाजिल्का,14 मार्च - (प्रदीप कुमार) - बीएसएफ की 124 बटालियन को अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करोड़ों रुपए की हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, छह रौंद बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरामद हुई पिस्टल मेड इन ऑस्ट्रेलिया है और बरामद हैरोइन करीब एक किलोग्राम है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।