कोरोना के चलते दिल्ली की जिला अदालतों का कामकाज 15 अप्रैल तक स्थगित

नई दिल्ली, 25 मार्च - देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनज़र दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की सभी जिला अदालतों के कामकाज को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है और साथ ही अगर संभव हो तो संबंधित जिला, सत्र न्यायाधीश अपने न्यायाधीशों और अन्य कर्मचारी अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति दे सकते हैं।