पाक को एफ.ए.टी.एफ. से मिली 5 माह की राहत

अमृतसर, 8 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): कोरोना महामारी के दौरान एफ.ए.टी.एफ. (वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स) ने पाकिस्तान को अगले 5 माह के लिए ग्रेस पीरियड दिया है। अब पाकिस्तान को अक्तूबर तक एफ.ए.टी.एफ. द्वारा पूछे गए 27 प्रश्नों के उत्तर देने पड़ेंगे तथा इस समय दौरान पाक को मनी लांडरिंग व आतंकवादी फंडिंग के लिए उठाए गए कदमों बारे विस्तारित रिपोर्ट पेश करनी होगी। वर्णनीय है कि एफ.ए.टी.एफ. आतंकवादी वित पोषण व ग्लोबल मनी लांडरिंग पर नज़र रखता है तथा पाक द्वारा मनी लांडरिंग के ज़रिये पाकिस्तानी आतंकवादियों की सहायता के कई मामले सार्वजनिक हो चुके हैं। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान को एफ.ए.टी.एफ. द्वारा एक अधिसूचना मिली है कि 21-26 जून तक की जाने वाली पाक की समीक्षा अब स्थगित कर दी गई है तथा अब देश के प्रदर्शन की समीक्षा अक्तूबर में की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाक को पहले 20 अप्रैल तक कारगुज़ारी की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अब पाक सरकार अपनी रिपोर्ट अगस्त में एफ.ए.टी.एफ. को भेजेगी, जिसकी समीक्षा अक्तूबर में की जाएगी। उन्होंने कहा कि एफ.ए.टी.एफ. द्वारा यह समय कोरोना महामारी के मद्देनज़र दिया गया है। इस समय दौरान पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है, इसलिए ऐसी रिपोर्ट पेश करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि एफ.ए.टी.एफ. का उक्त फैसला पाक को राहत देने के साथ-साथ रिपोर्ट तैयार करने में भी सहायता करेगा।