पठानकोट की कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट नेगेटिव - एसएमओ
पठानकोट, 2 मई - (आर सिंह) - अमनदीप अस्पताल पठानकोट की एक महिला डॉक्टर पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी, के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट नेगेटिव आये हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएमओ भूपिंदर सिंह ने बताया की महिला डॉक्टर का सिविल अस्पताल पठानकोट में इलाज चला रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले स्टाफ के साथ-साथ अन्य संपर्क में आने वाले आम लोगों के भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
#पठानकोट
#कोरोना
#पॉजिटिव
# महिला डॉक्टर
#संपर्क
#लोगों
#टेस्ट नेगेटिव
#एसएमओ