पैसों के लेनदेन को लेकर चली गोली

गुरू हरसहाए, 9 मई - (कपिल कंधारी) - गुरूहरसहाए के साथ लगते गांव जुआए सिंह वाला में बीती रात दो पक्षों में पैसों के  लेनदेन को लेकर गोली चलने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरू हरसहाए के साथ लगते गांव जुआए सिंह वाला में पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक पक्ष द्वारा चालीस पैंतालीस व्यक्तियों को साथ लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और उसके बाद हवाई फायर करके वह फरार हो गए। जिस पक्ष पर हमला हुआ उसने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत थाना गुरू हरसहाए को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।

#पैसों
#लेनदेन
#गोली