सोनीपत में प्रवासी मजदूर ने कहा, 8-10 दिनों से चलते पांव सूज गए हैं
सोनीपत,18 मई - हरियाणा के सोनीपत में एक प्रवासी मजदूर ने कहा, “8-10 दिनों से चलते-चलते पांव सूज गए हैं और छाले पड़ गए हैं। यहां बॉर्डर पर आया हूं तो पुलिस डंडों से मारती है कि जहां से आए हो वहां जाओ। वहां जाता हूं तो मकान मालिक मारता है बोलता है यहां कोई ठिकाना नहीं है। हम यहां जंगल में भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं।”
#सोनीपत
#प्रवासी मजदूर
#पांव सूज