कांग्रेस भी अकाली-भाजपा सरकार के जनता विरोधी रास्ते पर - अरूण वधवा
फाजिल्का, 01 जून - (रितिश कुक्कड़) - आम आदमी पार्टी के नेता अरूण वधवा द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शुरू किए गए 'आप' पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इसी के तहत स्थानीय आर्य नगर में लड़वाल परिवार ने ‘आप’ नेता अरूण वधवा को समर्थन देते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।
#कांग्रेस
#अकाली-भाजपा सरकार
# जनता विरोधी
#अरूण वधवा