हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज 15 दिनों से गायब

हैदराबाद, 15 जून - हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज 15 दिनों से गायब है। संदिग्ध मरीज के परिवार ने इसका दावा किया है। लापता हुए नरेंद्र सिंह के भाई ने बताया, 30 मई को हम उसे किंग कोटि अस्पताल ले गए, वहां 1-2 घंटे रखकर एंबुलेंस में गांधी अस्पताल लेकर चले गए। उसके बाद आज 15 दिन हो गए हैं हमारा भाई गायब है।
 

#हैदराबाद
#अस्पताल
#भर्ती
#कोरोना
#संदिग्ध मरीज
# गायब