लापता 328 पवित्र स्वरूप मामले में सिक्ख जत्थेबंदियों का धरना चौथे दिन भी जारी
अमृतसर,17 सितम्बर - (जसवंत सिंह जस) - 328 लापता पवित्र स्वरूपों के मामले में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर अलग-अलग सिक्ख जत्थेबंदियों द्वारा शिरोमणि कमेटी कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा रोष धरना आज चौथे दिन में प्रवेश हो गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के प्रमुख भाई बलबीर सिंह मुच्छल ने कहा कि मांगें न मानने तक रोष धरना जारी रहेगा।
#लापता 328 पवित्र स्वरूप मामले
# सिक्ख जत्थेबंदियों
#धरना