कल बंद संबंधी शिरोमणि अकाली दल (ब) द्वारा की जाएंगी मीटिंगें 

राजपुरा (पटियाला) / घुमाण (गुरदासपुर), 24 सितम्बर - (रणजीत सिंह /बंमराह) - आज गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में केंद्र सरकार की तरफ से खेती आर्डिनेंस और अन्य किसान विरोधी फैसलों के विरोध में 25 सितम्बर को पंजाब बंद को लेकर शहरी प्रधान रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में मीटिंग की गई। इस मीटिंग में हलका इंचार्ज और विधायक श्री एनके शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के साथ खेती आर्डिनेंस के नाम पर धोखा किया है। इन आर्डिनेंस को रद्द करने के लिए शिरोमणि अकाली दल और अन्य  किसान जत्थेबंदियां कल गगन चौंक में इकठ्ठा होकर पूर्ण तौर पर पंजाब बंद करेंगे। इसके इलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के आदेशों पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन खेती कानूनों के विरोध में पूरे पंजाब में कल 25 सितम्बर को चक्का जाम करने का फैसला लिया है और पार्टी प्रधान के इन आदेशों की पालना करते हुए हलका श्री हरगोबिन्दपुर में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इस चक्का जाम प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पार्टी वर्कर सडकों पर उतरेंगे। इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब एग्रो के पूर्व चेयरमैन तरलोक सिंह बाठ ने कहा कि हलका श्री हरगोबिन्दपुर के समूचे अकाली वर्कर लाल बत्तीयां चौक ब्यास दरिया पुल श्री हरगोबिन्दपुर में चक्का जाम करेंगे।