गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग कक्षा के नतीजों का ऐलान

अमृतसर,16 अक्तूबर - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - कोरोना वायरस के चुनौतीपूर्ण हालातों के बीच जहां गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पेपर लिये हैं वहां अलग-अलग कक्षाओं के नतीजे भी समय पर घोषित करने शुरू कर दिए हैं। सेशन मई 2020 की अलग-अलग सात कक्षाओं के नतीजों का ऐलान किया गया, जिनको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। डॉ. मनोज कुमार प्रोफेसर इंचार्ज परीक्षा कंट्रोलर ने बताया है कि विद्यार्थी इन कक्षाओं के नतीजे देखने के लिए गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर शेष बची कक्षाओं के नतीजे भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। जिन कक्षाओं के नतीजों का ऐलान किया है, उनमें बैचलर, वोकेशन (मनोरंजन प्रौद्यौगिकी)) समेस्टर - VI, बैचलर ऑफ  वोकेशन (पोषण अभ्यास और स्वास्थ्य) समेस्टर -VI, वोकेशन बैचलर (डांस का समकालीन रूप), समेस्टर - VI बैचलर ऑफ वोकेशन (प्रबंधन और सेक्ट्रियल प्रेक्टिस) समेस्टर - VI., बैचलर ऑफ वोकेशन (फोटोग्राफी और पत्रकारिता) समेस्टर -VI, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स और आईटी समेस्टर - IV, बैचलर ऑफ वोकेशन (रिटेल मैनेजमेंट) समेस्टर -VI शामिल हैं। 

#गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी
# कक्षा
# नतीजों
# ऐलान