नशीली गोलियों, अफीम और शिशियों समेत एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा दो काबू
खमाणों, 28 अक्तूबर - (मनमोहण सिंह कलेर) - जिला फतेहगढ़ साहिब की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने दो व्यक्तियों को 8400 नशीली गोलियों, 500 ग्राम अफीम और 140 शिशियों समेत काबू करने का दावा किया है, जिनके खिलाफ थाना खमाणों में एनडीपीएस एक्ट की अलग-अलग धारायें के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
#नशीली गोलियों
# अफीम
#शिशियों
#एंटी नारकोटिक्स सेल
# काबू