5 नवंबर को किसान मोदी और कॉर्पोरेट घरानों के अहंकार को करेंगे चकनाचूर - बीकेयू उग्राहां

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद बीकेयू उग्राहां के नेताओं ने कहा कि हमारा सीधा टकराव पंजाब सरकार के साथ नहीं है, हमारी टक्कर मोदी, भाजपा और कॉर्पोरेट घरानों के साथ है और हम आ रही 5 नवंबर को मोदी और भाजपा के अहंकार को चकनाचूर करके दिखाऐंगे। 

#5 नवंबर
#किसान
#मोदी
# कॉर्पोरेट घरानों
# अहंकार
#चकनाचूर
#बीकेयू उग्राहां