अर्नब की गिरफ्तारी पर बोले राउत - महाराष्ट्र सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती
मुंबई, 04 नवंबर - फर्जी टीआरपी मामले में न्यूज चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है। पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है।”
#अर्नब
#गिरफ्तारी
# राउत
#महाराष्ट्र सरकार
# बदले की भावना
#कार्रवाई