किसान जत्थेबंदियों द्वारा भाजपा कार्यालयों के उद्घाटनों का किया जायेगा विरोध

संगरूर,18 नवंबर - (धीरज पशोरिया) - संगरूर रेलवे स्टेशन के पार्क में अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों के वर्करों के जलसे को संबोधन करते किसान नेताओं ने कृषि विरोधी कानूनों, बिजली सुधार बिल 2020 और पराली जलाने वाले किसानों को एक करोड़ जुर्माना और पांच वर्ष की सजा देने वाले कानून का विरोध करते ऐलान किया कि जब तक केंद्र सरकार सभी कानून रद्द नहीं करती, तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने विकसित देशों में बुरी तरह फेल हुए कृषि मॉडल को भारत में लागू करना मूर्खता होगी, विकसित देशों में कुछ प्रतिशत किसान ही कृषि करते हैं और सब्सिडी बहुत ज्यादा मिलती हैं। तो सरकार किसानों का हाथ पकड़े और देश को भुखमरी से बचायें।