अलग-अलग वर्गों द्वारा हरियाणा बार्डर पर किसानों के साथ धक्केशाही का विरोध

नाभा, 26 नवंबर - (कर्मजीत सिंह) - यहां के लेबर चौक में आज मज़दूरों की तरफ से हरियाणा के द्वारा दिल्ली जा रहे पंजाबियों पर हरियाणा पुलिस द्वारा धक्केशाही के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की है कि हरियाणा सरकार और राष्ट्रपति के साथ बात करें और पंजाब सरकार पंजाबियों की मदद के लिए डॉक्टर, दवाई, तंबू का प्रबंध करके भेजे। मनरेगा फ्रंट के नेता राजकुमार ने कहा कि शांतपूर्वक तरीके के साथ अपनी बात रखने का अधिकार सबको है और हरियाणा सरकार जिसके साथ किसी तरह का विरोध भी नहीं, उसकी तरफ से पंजाबियों की आवाज़ को इस तरह दबाना सरासर गलत है। नेता लखवीर सिंह लाडी ने कहा कि कल को मज़दूर, दुकानदार, महिलाएं, कर्मचारी किसी की भी आवाज़ को इसी तरह दबाया जायेगा। इस मौके पर मज़दूर बैनर लेकर लेबर चौक में खड़े और उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हरियाणा पुलिस द्वारा पानी की बौछारें, आँसू गैस के गोले चलाने, सडकों पर पत्थर फेंकने, चाबियां निकालने और शांतमयी प्रदर्शन के लिए जा रहे पंजाबियों पर अत्याचार की घोर निंदाा करते हुए मज़दूरों ने हस्ताक्षर, अंगूठे लगाकर एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब को रास्तों में घेरे गए पंजाबियों की हर संभव मदद करने की अपील की। राज मिस्त्री का काम करने वाले बलकार सिंह ने बताया कि आज संविधान दिवस पर ही सरकारों ने स्वयं ही संविधान की धज्जियां उड़ा दी। 

#हरियाणा बार्डर
#किसानों
# धक्केशाही
#विरोध