भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्रेड एग्रीमेंट पर पीयूष गोयल का बयान
कैनबरा, 07 अप्रैल - भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्रेड एग्रीमेंट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "हमने 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है... अगर हम यहां निर्यात को बढ़ाएं तो हम भारत में लाखों नौजवानों को नौकरी दे सकते हैं। इससे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि, "फार्मा और शिक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के साथ काम से अपार संभावनाएं पैदा होंगी। ये बहुत भी मॉडर्न एग्रीमेंट है जो हमें आधुनिक विश्व में काफी आगे ले जाने में मदद करेगा।"