मनोज सिन्हा ने बडगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए राहुल भट्ट के परिवार से की मुलाकात
बडगाम, 24 मई - जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम के चदूरा में आतंकियों द्वारा मारे गए राहुल भट्ट के परिवार से मुलाकात की। राहुल भट्ट के पिता ने बताया, "उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि जितना हो सकेगा आपकी मदद की जाएगी। मामले में जांच चल रही है।"
#मनोज सिन्हा
# बडगाम
#राहुल भट्ट
# मुलाकात