सदन बिना मास्क क्यों चला - अधीर रंजन
नई दिल्ली, 22 दिसंबर - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि आज जब राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए दिल्ली में आ रहे हैं तब उनको ओमिक्रोन दिख रहा है। ओमिक्रोन के मामले अगस्त से पकड़े जा रहे हैं। अगर यह तब से आ रहे हैं तो PM मोदी की गुजरात की रैलियों पर क्यों रोक नहीं लगी?मिलेट लांच क्यों हुआ? सदन बिना मास्क क्यों चला?