हमें ज़मीनी स्तर पर जाकर देखना होगा और अभी हम किसी भी निष्कर्श पर नहीं पहुंच सकते: बसवराज बोम्मई

नई दिल्ली, 14 मई - कर्नाटक के निर्वतमान बसवराज बोम्मई ने कहाकि हार के  4-5 कारण हो सकते हैं जिसके लिए हमें ज़मीनी स्तर पर जाकर देखना होगा और अभी हम किसी भी निष्कर्श पर नहीं पहुंच सकते। हम इस पर विश्लेषण करेंगे... यह बात कुछ लोगों के दिमाग में है लेकिन हमने कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े। कांग्रेस के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की:

#कर्नाटक के निर्वतमान बसवराज बोम्मई