सोमालिया में हवाई हमले में अल-शबाब के तीन आतंकी मारे गए
मोगादिशू, 3 जून सोमालिया सरकार के समर्थन में यूनाइटेड स्टेट्स अफ्रीका कमांड (अफ्रीकॉम) द्वारा किए गए हवाई हमले में दक्षिणी सोमालिया में अल-शबाब के तीन आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी।