लखनऊ में कोर्ट रूम में गैंगस्टर की हत्या के बाद जागी यूपी पुलिस, सभी SP को जिला अदालतों में तत्काल सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश, 7 जून - लखनऊ में आज कोर्ट रूम में मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सभी जिला अदालतों में तत्काल सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरण भी लगाए जाएंगे।