मान सरकार के फैसले के खिलाफ शिरोमणि कमेटी ने 26 जून को बुलाया जनरल इजलास
अमृतसर, 20 जून (जसवंत सिंह जस)- पंजाब सरकार द्वारा आज विधानसभा में सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में किए गए संशोधन को खारिज करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस संबंध में 26 जून को जनरल इजलास बुलाया है। आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि आज के दिन का इतिहास पंजाब और सिख पंथ में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार का एक तरफा फैसला है और सिख धर्म में सीधा हस्तक्षेप है। एडवोकेट धामी ने कहा कि सिख समुदाय के इतिहास में 103 साल बाद पंजाब की वर्तमान सरकार द्वारा हमला किया गया है। इस अवसर पर भाई राजिंदर सिंह मेहता, भाई मनजीत सिंह भूराकोहना सहित अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।