बीजेपी मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है- सचिन पायलट

राजस्थान, 20 सितंबर - कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है। लोगों को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के मुद्दे उठाती है ताकि वे सवाल न पूछ सकें। अभी वे महिला आरक्षण बिल लाए हैं इसमें संशोधन करने की क्या जरूरत थी? जो बिल हमने पहले राज्यसभा में पास करवाया था उसे पास करवाते। ये अब 6 साल बाद लागू किया जाएगा। पहले जनगणना होगी, फिर परिसीमन होगा और फिर कानून लागू होगा। अगर उनकी मंशा साफ होती तो वे अभी ही ऐसा कर सकते थे।