मणिपुर में पुलिस थाने पर हमले की कोशिश, 10 से अधिक घायल
नई दिल्ली, 21 सितंबर - , 21 सितंबर -मणिपुर में गिरफ्तार किए गए पांच युवकों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर पुलिस थानों पर हमला करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने इंफाल के दो जिलों में शाम पांच बजे से कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी है।