राजासांसी एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक व्यक्ति से लाखों का सोना बरामद 

अजनाला, 29 अक्टूबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - दुबई से श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी (अमृतसर) पहुंचे एक व्यक्ति से कस्टम कर्मचारियों ने 905 ग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत 55,42,220 रुपये बताई जा रही है। 

#राजासांसी एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक व्यक्ति से लाखों का सोना बरामद