दीपावली के बाद बंद होंगे केदारनाथ के कपाट


नई दिल्ली, 11 नवम्बर - श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है। शीतकाल का आरंभ हो चुका है। इसके साथा ही धाम के कपाट को बंद करने की प्रक्रिया भी शनिवार से शुरू हो गई है। बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भैरव नाथ के कपाट शनिवार को बंद हो जाएंगे। इससे पहले भकुंट भैरव नाथ की पूजा-अर्चना होगी। इसके पश्चात यज्ञ-हवन किया जाएगा। श्री केदारनाथ धाम का कपाट 15 नवंबर को बंद किया जाएगा।