बैडमिंटन : श्रीकांत एशियाई चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हारे 

वुहान (चीन), 27 अप्रैल (एजेंसी): बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-7 वेई ने वर्ल्ड नम्बर-5 श्रीकांत को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से मात दी। इस जीत के साथ ही मलेशियाई खिलाड़ी ने श्रीकांत के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है। वेई ने इससे पहले हाल ही में हुए आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी श्रीकांत को हराया था। इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ी थी। उनके विपक्षी हांगकांग के वोंग विंग की विसेंट पहले गेम में 2-7 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए थे और श्रीकांत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया था। 
 

#क्वार्टरफाइनल