सरकार ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी, मंहगे होंगे टीवी-फ्रिज समेत कई सामान

नई दिल्ली, 26 सितंबर - केंद्र सरकार ने घरेलू उपयोग की कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया है। नई कस्टम ड्यूटी लागू होने के बाद टीवी, फ्रिज, फोन समेत कई घरेलू उपयोग के सामान महंगे हो जाएंगे। कस्टम ड्यूटी की नई दरें रात 12 बजे से लागू होंगी। सरकार जिन चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ा रही है उनमें, एसी, वाशिंग-मशीन, 10 किलो से कम क्षमता वाला फ्रिज, जूते, स्पीकर, कार के टायर, गैर-कारोबारी हीरे, रंगे हुए नगीने, बेसिन, सोने और चांंदी की परत वाले बर्तन, बाथ शॉवर, किचन का सामान, घरेलू सामान, प्लास्टिक के सामान, सूटकेट, ब्रिफकेस इत्यादि शामिल हैं।