भारत-रूस के बीच एस-400 पर करार संभव

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर - रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत भारत पहुंचे हैं। वह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक द्विपक्षी शिखर बैठक करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बेहद चर्चित एस-400 हवा रक्षा  प्रणाली समेत अंतरिक्ष और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। माना जा रहा है कि एस-400 डिफेंस व्यवस्था पर दोनों देशों के बीच आज करार हो सकता है। जिसपर अमेरिका, चीन और पाकिस्तान की नज़र है।