अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां पंजाब में 2 हज़ार करोड़ का करेंगी निवेश : चन्नी

कपूरथला, 14 नवम्बर (अमरजीत कोमल) : पंजाब में तकनीकी शिक्षा के पसार व अगले वर्ष तक बहुत-सी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां 2 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार हैं। ये शब्द तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आई. के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले के उद्घाटन दौरान हुए समारोह को संबोधन करते हुए कहे। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घर-घर नौकरी देने के वायदे को पूरा करते हुए प्रदेश में 87 स्थानों पर रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में लगाए जा रहे रोजगार मेले में 73 कंपनियां पंजाब के 2 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मुहैया करवाएंगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों दौरान बेरोजगारों को 29 हजार नौकरियां दी जा रही हैं। तकनीकी शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने संबंधी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से टाटा टैक्नोलॉजी के सहयोग से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की योग्य सिखलाई,  इंक्यूबेशन और हुनर विकास पर 739 करोड़ रुपये की लागत से सुल्तानपुर लोधी नजदीक गांव जब्बोवाल में गुरु नानक देव जी सैंटर फॉर इंवैंशन, ईनोवेशन, इंक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग सैंटर स्थापित किया जा रहा है। इससे पूर्व समारोह को संबोधन करते हुए यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. डा. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करवाने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से अपने 28 कॉलेजों में विद्यार्थियों के हुनर विकास के लिए वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गई है। इसके अतिरिक्त यूनिवर्सिटी की ओर से कैनेडा की नामी यूनिवर्सिटी से समझौता किया गया है, जिस तहत विद्यार्थी अपनी डिग्री के पहले दो साल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में व बाद के दो साल कैनेडियन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके डिग्री पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रणाली में और बेहतरी के लिए उत्तर पत्रियाें का मूल्यांकन, ऑनलाईन स्क्रीन विधि द्वारा करवाने का फैसला लिया गया है। समारोह को संबोधन करते हुए यूनिवर्सिटी के डीन खोज व विकास डा. ए.पी. सिंह ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों की बेहतरीन ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सुनिश्चित करने करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। रोजगार मेले के पहले दिन कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा, पंजाब के मुख्यमंत्री विशेष प्रमुख सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह व जिलाधीश मोहम्मद तैय्यब ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया और उन्होंने रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर डीन योजना व बाहरी प्रोग्राम डा. एन.पी. सिंह, यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार डा. एस.एस. वालिया, डायरैक्टर डा. बलकार सिंह, उप चांसलर सकत्तरेत के इंचार्ज डा. परमजीत सिंह, ज्वांइट रजिस्टरार डा. आर.पी. एस. बेदी के अतिरिक्त यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रमुखी व विभिन्न शिक्षा संस्थाओं से संबंधित ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी, कंपनियों के नुमाईंदे व यूनिवर्सिटी के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी विशेष तौर पर उपस्थित थे।