क्वार्टरफाइनल में भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड


भुवनेश्वर, 11 दिसम्बर (वार्ता): विश्व की चौथे नंबर की टीम हॉलैंड ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा को मंगलवार को क्रॉस ओवर मैच में 5-0 से रौंद कर हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां अब उसका मुकाबला मेजबान भारत से होगा।  भारतीय टीम अपने पूल सी में शीर्ष पर रहने के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी थी और अब 43 साल बाद खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए उसे नीदरलैंड की कड़ी चुनौती से 13 दिसम्बर को जूझना होगा। उसी दिन जर्मनी और बेल्जियम का मुकाबला भी खेला जाएगा। इससे पहले 12 दिसम्बर को ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना और इंग्लैंड तथा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के मुकाबले होंगे। बेल्जियम पूल सी में दूसरे स्थान पर रहा था जबकि पाकिस्तान की टीम पूल डी में तीसरे स्थान पर रही थी। टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार हर पूल की शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों को क्रॉस ओवर मैच से गुजरना पड़ा। जर्मनी ने पूल डी में सभी तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। बेल्जियम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पूरी तरह दबदबा बनाये रखा और चार बार की पूर्व विश्व चैंपियन टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। एलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बेल्जियम को आगे किया। कप्तान थॉमस ब्रिल्स ने 13वें मिनट में मैदानी गोल दागा जबकि सेडरिक चार्लियर ने 27वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को 3-0 से आगे कर दिया। मैच के 35वें मिनट में सेबेस्टियन डॉकियर ने बेल्जियम का चौथा गोल कर पाकिस्तान का बचाखुचा संघर्ष समाप्त कर दिया।