भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
नई दिल्ली, 29 जनवरी - न्यूजीलैंड में विराट सेना की जीत के बाद आज बे-ओवल में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले सोमवार को विराट कोहली की टीम ने 10 वर्ष बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 3-0 से सीरीज पर अविजित बढ़त बनाई थी। आज भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कीवी खिलाड़ियों को महज 161 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय महिला टीम ने 35.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
#महिला क्रिकेट टीम
# न्यूजीलैंड
#हराया